अमृतसर,19 जून (राजन): सफाई मजदूर यूनियन की नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा सभी मांगे मान ली गई है। सेहत विभाग में पिछले लंबे समय से कार्यरत 6 अमला क्लर्को का तबादला कर दिया गया है। आज रंजीत एवेन्यू स्थित नगर निगम कार्यालय में सफाई मजदूर यूनियन के सरपरस्त केवल कुमार, प्रधान विनोद बिट्टा, महासचिव सुरेंदर टोना की अध्यक्षता में यूनियन के अन्य पदाधिकारी तथा भारी संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए।यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को 16 जून को 72 घंटे का नोटिस दिया था । यूनियन ने कहा था कि अगर उनकी मांगे ना पूरी की गई तो सोमवार से नगर निगम में पूर्ण हड़ताल की जाएगी। नोटिस में यूनियन ने अपनी 10 मुख्य मांगे रखी गई थी ।
एक सप्ताह के भीतर नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने आज यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करके उनकी सभी मांगे मान ली गई। मीटिंग में नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 576 सफाई कर्मियों व तरस के आधार पर नौकरियों के नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने कहा कि इसकी सब कमेटी द्वारा सूचियां लगभग तैयार कर ली गई है। लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह से संपर्क करके सभी को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वक्त नगर निगम में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को डीसी रेट पर रखा जा रहा है।
सेहत विभाग के 6 अमला क्लर्क किए तब्दील
यूनियन नेताओं ने कहा था कि सेहत विभाग में सभी मुलाजिमों का इंक्रीमेंट और 4-9-14 कभी भी समय अनुसार नहीं लगता। मुलाजिमों को मात्र आश्वासन मिलता हैं । उन्होंने कहा था कि मुलाजिमों का प्रोविडेंट फंड( पीएफ) और इपीएफ की बकाया कॉपी को जल्द से जल्द भरा जाए। निगम कमिश्नर को मांग पत्र देते वक्त वहां पर मौजूद सफाई सेवकों ने इंक्रीमेंट और पीएफ लगाने के एवज में उनसे कुछ अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए थे ।
इस पर निगम कमिश्नर ने सेहत विभाग में कार्यरत सभी अमला क्लर्को के तुरंत प्रभाव से तबादले कर दिए गए। अमला क्लर्को तबादलों के आदेश जारी करते हुए निगम कमिश्नर ने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी तथा निगरान इंजीनियर ओएंडएम सेल को आदेश जारी किए हैं कि तुरंत प्रभाव से इन क्लर्को से सारा रिकॉर्ड लेकर नियुक्त किए गए नए क्लर्को को दिया जाए। इसकी अधिकारियों द्वारा वीडियोग्राफी भी की जाए ।
अन्य मांगे भी पूरी की
यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान उनकी अन्य मांगे भी पूरी कर दी गई है। जिनमें सफाई कर्मियों को प्रत्येक महीने की 7 तरीक से पहले वेतन और हालत में जारी होगा। सफाई कर्मियों का बकाया रहता वर्दी की राशि तुरंत प्रभाव से जारी की। जमादारो की बनती तरक्की के भी आदेश जारी कर दिए गए । सफाई सेवकों और सीवरमैन की शेष रहती पक्की नौकरियों को देने के लिए पंजाब सरकार को लिखकर भेज दिया गया है।
यूनियन ने निगम कमिश्नर का किया धन्यवाद
सफाई मजदूर यूनियन की सभी मांगें माने जाने पर यूनियन के पदाधिकारियों और उपस्थित सफाई सेवकों ने नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का धन्यवाद किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें