अमृतसर 20 जून (राजन): नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मकबूल पुरा रोड पर स्थित 2 होलसेल की दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा है। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार उनकी टीम हेल्थ सुपरीटेंडेंट नीरज भंडारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय गिल, सेनेटरी इंस्पेक्टर गणेश हंस, सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम सिंह द्वारा पुष्ट सूचना मिलने पर सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की। डॉ किरण कुमार ने बताया कि टीम द्वारा मकबूल पुरा रोड पर कार्रवाई करते हुए एक दुकान के गोदाम से 12 बड़े-बड़े डिब्बों में पैक हजारों की संख्या में प्लास्टिक के गिलास और चमचे बरामद करके चालान काटा गया। डॉ किरण कुमार ने बताया कि दूसरी दुकान के गोदाम की जांच के दौरान भारी मात्रा में थर्माकोल की क्रोकरी बरामद की गई। इस दुकानदार का भी चालान काट दिया गया। बरामद किए गए सामान को ट्रक में लादकर नगर निगम दफ्तर में पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान शहर के दुकानदारों को सप्लाई किया जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें