एजेंटों के माध्यम से चल रही रिश्वतखोरी

अमृतसर 21 जून (राजन):पंजाब की भगवंत मान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड़ में है। विजिलेंस ब्यूरो ने राज्यभर की तहसीलों की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी है। जिसमें विजिलेंस ने 48 लोगों के नामों का खुलासा किया है जो भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। इनमें तहसीलदार नायब तहसीलदार और उनके एजेंट अर्जी नवीस शामिल हैं। विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि खुलेआम एजेंटों के माध्यम से तहसीलों में रिश्वखोरी का धंधा चल रहा है। भ्रष्टाचार का यह धंधा कोड वर्ड के जरिए चल रहा है। वसीका-नवीस और अर्जी नवीस रजिस्ट्री पर कोड वर्ड डाल देते हैं और उसी के अनुसार, तहसील में दिनभर हुई कलेक्शन का हिस्सा शाम को तहसीलदार के पास पहुंच जाता है।
अधिकारी रजिस्ट्री में कर रहे गड़बड़ी
विजिलेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तहसीलों में सरकार के खजाने को चूना लगाया जा रहा है।शहरी क्षेत्र की संपत्तियों को ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा कर और कॉमर्शियल संपत्तियों को रिहायशी दिखाकर उनकी रजिस्ट्रियां की जा रही हैं। इससे सरकार को खासा राजस्व घाटा हो रहा है। यह सारा खेल तहसील अपने एजेंटों के माध्यम से कर रहे हैं। गैर कानूनी कॉलोनियों के नाम पर भी बड़ा खेल हो रहा है। मोटी रकम वसूल कर बिना एनओसी के रजिस्ट्रियां की जा रही हैं। यहां तक कि जो कॉलोनियां अधिकृत हैं वहां पर प्लाट लेने वालों को एनओसी का डर दिखाकर उनसे रिश्वत ली जा रही है। कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें विरासत-फर्द बदल कर इंतकाल चढ़ाने के नाम पर पटवारी और तहसीलदार मिलकर मोटी रकहड़प कर गए हैं।
जारी की गई लिस्ट





” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें