
अमृतसर,24 जून (राजन): विधायक डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड को एंबुलेंस खरीदने के लिए अपनी अनुदान राशि में से 3.25 लाख रुपए का चेक दिया। डॉ निज्जर ने कहा कि एंबुलेंस के लिए शेष राशि सोसाइटी को जल्द मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सोसायटी शहर वासियों की सेवा में जुटी हुई है। शहर में कहीं भी आगजनी होने पर सोसाइटी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत पहुंचती है। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान सुदर्शन धवन, महासचिव मोहन लाल सेठी और अन्य पदाधिकारियों ने डॉ निज्जर का धन्यवाद किया। सोसायटी द्वारा डॉ निज्जर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी और सेवा करने वाले सतीश कुमार काका,रिषि ग्रोवर,सुनील सेठी, कमल कुमार,अरजिन्द्र सिंह,अखनी कुमार, हर्ष कुमार,ललीत कुमार आदि भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News