
अमृतसर,27 जून(राजन):भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर समूचे पंजाब में शुरू किए गए महा-जनसंपर्क अभियान के तहत ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के अधीन गुरुनगरी की पाँचों विधानसभाओं में बूथ स्तर पर भाजपा अमृतसर शहरी जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की वर्चुअल रैली में जुड़ उनका संवाद सुना। इसी कड़ी में अमृतसर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते भाजपा के रंजीत एविन्यु मंडल में स्थित बूथ नम्बर 210 के अधीन आती मजीठा हाउस कॉलोनी मे भाजपा सचिव मंजीत कौर थिन्द के निवास स्थान पर मंडल अध्यक्ष मोनू महाजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू तथा पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद शर्मा ने विशेष रूप में शामिल होकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की वर्चुअल रैली में जुड़ कर उनका संबोधन सुना।हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी विश्व का सबसे बड़ा कार्यकर्ताओं पर आधारित राजनीतिक दल है। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मेरा बूथ सबसे मज़बूत के तहत आयोजित प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की इस वर्चुअल रैली में अमृतसर के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 850 से अधिक बूथों पर हजारों कार्यकर्ता जुड़े हैं और उन्होंने आम जनता के साथ बैठा कर प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का संबोधन सुना। उन्होंने कहाकि भाजपा करोड़ों कार्यकर्ताओं पर आधारित एक राजनीतिक दल है और विचार, सिद्धांत की जीवन्तता भारतीय जनता पार्टी में ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहाकि कोरोना संकटकाल के दौरान सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भय से ग्रस्त थे, परन्तु भाजपा देश का एकमात्र राजनीतिक ऐसा दल है, जिसके कार्यकर्ता अपनी जान जोखिम में डाल कर भूखे को भोजन, गरीबों को खाध्य सामग्री व सेनिटाईजर प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि हमारे राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर करोड़ों कार्यकर्ताओं ने जनसेवा का कार्य किया। हमारी सरकार का एक वर्ष पूरा होने पर हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं ने देश भर में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से करोड़ों लोगों से सम्पर्क किया है। इस अवसर पर व्यापर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजीव अनेजा, मंडल महासिचव रवि कुमार, मंडल उपाध्याक्ष विक्की, नवदीप हांडा, सुरिंदर कुमार टिंकु, मनोज कुमार, राजू, सुनील कुमार एवं सुरिंदर कुमार आदि भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें