अमृतसर, 29 जून (राजन):नगर निगम द्वारा इस वक्त बड़े पैमाने पर गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों, गलियों और छोटे बाजारों को बनवाने का कार्य तेजी से चल रहा है। निगम द्वारा सड़कें, गलियां और छोटे बाजार बनाने का 21.91 करोड रुपयों का ई टेंडर जारी किया । इस ई टेंडर में वेस्ट और ईस्ट विधानसभा क्षेत्र के कार्य शामिल है । इस टेंडर में 9 करोड रुपयों की लागत से प्रीमिक्स से सड़कें बनाने,12.91 करोड़ की लागत से इंटरलॉकिंग टाइलों, सीसी फ्लोरिंग और अन्य विकास कार्य के भी निर्माण शामिल है । निगम द्वारा जारी इस ईटेंडर को खुला गया है। इस ईटेंडर में शहर की चार बड़ी कंपनियों द्वारा बिड भरी गई है। निगम की टेंडर कमेटी द्वारा इस टेंडर की टेक्निकल इवैल्यूएशन की जा रही है। इन चारों बड़ी पार्टियों के क्वालीफाई होने की संभावना है। इसके उपरांत फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। फाइनेंशियल बिड वेरीफाई होने के उपरांत लोकल बॉडी विभाग में वेट होने के लिए जाएगी। इसके उपरांत इन सड़कों के कार्य का वर्क आर्डर जारी किया जाएगा।
निगम चुनाव से पहले 96 करोड के सिविल वर्क के होंगे कार्य
पंजाब सरकार निगम चुनाव से पहले शहर में लगभग 96 करोड रुपए की लागत से सिविल वर्क के कार्य करवाने जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा पहले से ही नॉर्थ, साउथ और केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सड़कों, गलियों और छोटे बाजारों के निर्माण के लिए 49.91 करोड रुपयों के विकास कार्य के वर्क आर्डर जारी कर दिए हुए हैं। इसका भी कार्य आने वाले चंद दिनों में शुरू हो जाना है। जिससे इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सभी टूटी हुई सड़के पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी। अब 21.91 करोड़ रुपयों के ई टेंडर खुल गया हैं। नगर निगम द्वारा सिविल विंग के 34 करोड रुपयों के टेंडर जारी किए हुए हैं। नगर निगम को पंजाब सरकार द्वारा यह राशि भी जारी की जा रही है । मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा इन सभी विकास कार्यों के उद्घाटन करवाए जाने हैं।
विकास कार्यों का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट
नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।नगर निगम विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए थर्ड पार्टी ऑडिट करवाएगा। इससे निगम पर मिलीभगत के आरोप नहीं लगेगे और स्टाफ भी गुणवत्ता को लेकर अलर्ट रहेगा। कमिश्नर ऋषि ने कहा नियमों के मुताबिक काम करवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहर में नई बनने वाली सड़कों और अन्य विकास कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट में यदि विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कोई कमी मिली तो फाइनल पेमेंट और सिक्योरिटी जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें थर्ड पार्टी ऑडिट के तहत एक्स्पर्ट कार्यों में इस्तेमाल होने वाले मैटोरियल की काटी और लंबाई,चौड़ाई ,मोटाई सब पर नजर रखेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें