अमृतसर, 29 जून(राजन): प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरो की अब शामत आएगी। विशेषकर जिन अदारो ने वर्ष 2013 से लेकर अब तक प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरा है, उनकी प्रॉपर्टी अब सील होंगी।नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने इस पर अब कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग को 30 जून तक 20 करोड़ रुपयों का टारगेट दिया गया था। किंतु विभाग ने मात्र 5.33 करोड़ रुपए टैक्स एकत्रित किया गया है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग नगर निगम की आमदनी का एक बड़ा स्रोत है। नगर निगम की प्रॉपर्टी टैक्स विभाग निर्धारित की गई आमदनी नहीं आ रही है। जिस पर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने विभाग को आदेश जारी किए है कि डिफॉल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टियों को सीलिंग करने में तेजी लाई जाए। शहर के पांचो जोनों में डिफाल्टर पार्टियों की प्रॉपर्टियों को सील करने के लिए सीलिंग टीमों में भी बढ़ावा किया जाएगा।
डिफॉल्टरो की जोन वाइज सूचियां तैयार
निगम कमिश्नर ऋषि ने कहा कि डिफॉल्टर पार्टियों की जोन वाइज सूचियां तैयार की गई है। जोन वाइज ही टीमें सीलिंग करने के अभियान में तेजी लाएगी। उन्होंने कहा कि शहर के बड़े-बड़े अदारे जिन्होंने कम टैक्स भरा हुआ है, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन जिन कमर्शियल अदारो को विभाग द्वारा112ए के नोटिस जारी किए हुए हैं। उनकी भी समीक्षा हो रही है। विशेषकर स्कूर्टनी केसों को भी रिवाइज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन जिन बड़े-बड़े एससीओज और बड़े-बड़े कमर्शियल अदारो ने कम किराया दर्शा कर विभाग को कम प्रॉपर्टी टैक्स भरा है, वह खुद ही अपनी पीटीआर को सही कर दें।अगर इसमें किसी भी विभागीय अधिकारी की मिलीभगत या लापरवाही सामने आई तो उस अधिकारी के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निगम कमिश्नर ने सीलिंग से बचने के लिए प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने की अपील की
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने शहर वासियों को अपील की कि सीलिंग से बचने के लिए अपना बनता प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि साल 2023-24 का प्रॉपर्टी टैक्स 30 सितंबर से पहले जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू या शहर के पांचों जोनो में जोनल कार्यालयों में स्थित सीएफसी सेंटर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने के लिए http://mseva.lgpunjab.gov.in/
इस लिंक को क्लिक करें ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें