अमृतसर, 1 जुलाई(राजन): आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की सरकार है और आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। ये शब्द सेंट्रल हलके के विधायक डॉ. अजय गुप्ता ने धर्म सिंह मार्केट के दुकानदारों की समस्याएं सुनते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उन्होंने बिजली, पानी और सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं।विधायक गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों तेज हवाओं के कारण बिजली के खंभे गिर गये थे, जिससे बिजली की समस्या हो गयी थी, लेकिन अब बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठीक है। उन्होंने कहा कि पी.एस.पी.सी.एल. वे अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इतनी गर्मी में भी बिजली की आपूर्ति जारी रखी है। इस मौके पर दीपक चड्ढा, दीपक बागा, विक्की लंबू, सुदेश कुमार, असल बत्रा, राजीव कुमार, राम पाली मेहरा और जुगल गुप्ता मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें