ट्रैफिक पुलिस द्वारा डीजल ऑटो के चालान काटने का सिलसिला जारी

अमृतसर, 2 जुलाई (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में भारी संख्या में चल रहे डीजल ऑटो से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और वातावरण खराब हो रहा है। गुरु नगरी में आने वाले लाखों पर्यटकों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। डीजल ऑटो से शहर में ट्रैफिक जाम अक्सर देखने को मिलते हैं। डीजल ऑटो से निकल रहा धुआ शहर की आबोहवा को खराब कर रहा है। पंजाब सरकार द्वारा 15 वर्ष पुराने डीजल ऑटो को बैन कर दिया गया है।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा डीजल ऑटो के चालान करने का सिलसिला जारी

पंजाब सरकार द्वारा 15 वर्ष पुराने डीजल ऑटो को बैन करने के आदेश उपरांत अमृतसर ट्रैफिक पुलिस और आरटीए विभाग द्वारा लगातार डीजल ऑटो के चालान काटे जा रहे हैं। आज भी शहर में लगभग 10 से 15 डीजल ऑटो के चालान काटे गए हैं। चालान काटने का सिलसिला लगातार जारी है और आने वाले दिनों में15 साल पुरानी डीजल ऑटो को जब्त भी किया जाएगा।
डीजल ऑटो के मालिक और चालक ” राही ई ऑटो योजना ” का लाभ उठाएं : संदीप ऋषि

अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ एवं नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि अब ई ऑटो योजना ही चलेंगे । पंजाब सरकार ने इस योजना के तहत गुरु नगरी अमृतसर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है। जिससे शहर में डीजल ऑटो को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। कमिश्नर ऋषि ने कहा कि डीजल ऑटो के मालिक और चालक ” राही ई ऑटो योजना ” का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन की ” राही ई ऑटो योजना ” में नगद सब्सिडी के साथ-साथ भारी लाभ भी मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस योजना के तहत टीमों का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि डीजल ऑटो के मालिक और इनको किराए पर लेकर चलाने वाले ” राही ई ऑटो योजना ” में अपनी रजिस्ट्रेशन करवा कर लाभ उठाएं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें