कमिश्नरेट पुलिस, अमृतसर द्वारा रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और संवेदनशील क्षेत्रों में सरप्राइज़ की गई चेकिंग

अमृतसर,2 जुलाई (राजन): डी.जी.पी के निर्देशानुसार पर नशा तस्करों एवं समाज के बुरे तत्वों की धरपकड़ एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कॉर्डन एण्ड सर्च ऑपरेशन (विजिल-2) चलाया गया है। जिसके अनुसार आज पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह एवं डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल की देखरेख में शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर सरप्राइज कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (विजिल -2) योजना के तहत तलाशी अभियान चलाया।

इसके अलावा शहर के अंदर/बाहर संवेदनशील इलाकों और विशेष नाकाबंदी कर ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट और बुलेट मोटरसाइकिल, पटाखे, कारों पर काली फिल्म, जॉली होटलों, धर्मशालाओं और शराबखानों के खिलाफ जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। विख्यात।इस विशेष अभियान में एडीसीपी, एसीपी, प्रमुख थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, स्वाट टीमों सहित भारी पुलिस बल के साथ सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक चेकिंग की गई।

सर्च ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य बुरे तत्वों में डर पैदा करना और जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय हो और जनता के सहयोग से नशा तस्करों और बुरे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके. गिरफ्तार किया जा सकता है। आम जनता से भी कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील की।

इसलिए यदि नशा तस्करों या बुरे तत्वों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी हो तो उसे पंजाब पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 और पुलिस कंट्रोल रूम, अमृतसर सिटी नंबर 97811-30666 पर साझा किया जाए, प्राप्त सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की जाए। सूचना देने वालों का नाम व पता पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें