
अमृतसर,3 जुलाई (राजन): बटाला रोड क्षेत्र में गोलियां चली हैं। घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसे तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल के बाद युवक का इलाज शुरू हो चुका है।गोलियां चलाने वाले के बारे में घायल को भी जानकारी नहीं है। पुलिस ने बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आसपास के एरिया के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ।मिली जानकारीके अनुसार बटाला रोड विजय नगर क्षेत्र में स्थित न्यूट्री कुल्चा पॉइंट के मालिक रिषभ सेठ पर यह गोलियां चली। रिषभ ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे दुकान पर था। तभी स्पलैंडर मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात युवक उसकी दुकान पर पहुंचे। पहुंचते ही युवकों ने उससे मिलन पैलेस का पतापूछा। अभी वह पता बता ही रहा था कि 6-7राउंड गोलियां दाग दी।रिषभ के दो गोलियां, एक टांग तो दूसरी पीठ पर लगी। जिसके बाद तुरंत रिषभ को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
कुछ महीने पहले रिषभ की कार को आग लगाई
रिषभ ने बताया कि उनकी कार को कुछ महीने पहले आग लगा दी गई थी। उनके साथ ऐसा कर कौन रहा है। पुलिसको इस घटना की भी शिकायत की गई थी,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
मौके से 7 खोल किए बरामद
एसीपी नॉर्थ वरिंदर खोसा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने कुल 7 खोल बरामद किए हैं। जिनमें से दो गोलियां रिषभ के लगी हैं। इनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। कुछ समय पहले इनकी गाड़ी को भी आग लगाई गई थी। बयानों के आधार पर पुलिस जांच करेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें