
अमृतसर,3 जुलाई (राजन): देर रात चोरों ने किला गोबिंदगढ़ के सामने ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक ऑफिस में चोरी को अंजाम दिया। जिसके चलते सोमवार यहां कोई भी ड्राइविंग टेस्ट नहीं हो पाया और लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों को अब एक बार फिर टेस्ट के लिए आवेदन करना होगा और अगली तारीख पर दोबारा आना होगा। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार- सोमवार रात को घटी है। पूरे ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे ना होने के कारण घटना किस समय हुई, इसके बारे में कहना मुश्किल है। लेकिन चोरों ने रात के समय दाखिल होकर पूरे ऑफिस की कॉपर की लगी हुई वायरिंग को उखाड़ दिया। इतना ही नहीं, अंदर लगे कुछ एयर कंडीशनर भी साथ ले गए। जिसके कारण सोमवार ऑफिस में पूरा दिन ना काम हुआ और ना ही किसी का ड्राइविंग टेस्ट हो पाया।
ट्रैक पर पहुंचे एप्लीकेंट्स को भेजा वापस
इस दौरान सोमवार समय पर पहुंचे एप्लीकेंट्स को वापस भेज दिया गया। ट्रैक के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया गया था। जिस पर आज ट्रैक पर काम नहीं होगा, की जानकारी दी गई थी, लेकिन एप्लीकेट्स को आगे क्या करना है, के बारे में कुछ नहीं बताया गया।
दोबारा अप्वॉइंटमेंट लेंगे एप्लीकेंट्स
वहीं, आरटीए ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि बिजली सप्लाई ठप रहने के कारण सोमवा टेस्ट नहीं हो सके। इसके लिए सोमवार आने वाले एप्लीकेंट्स को वापस भेजा गया। अब सभी एप्लीकेंट्स को दोबारा अगली अप्वॉइंटमेंट लेनी होगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News