अमृतसर, 4 जुलाई (राजन):श्री दरबार साहिब के लंगर में सूखी रोटियों, जूठ, चोकर रूला एवं अन्य वस्तुओं में घोटाले के मामले लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के पास लंगर घोटाले की रिपोर्ट पहुंची है। एस.जी.पी.सी. दोषियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि एस.जी.पी.सी. के मुलाजिमों पर गाज गिर सकती है, जिसके चलते एस.जी.पी.सी. के कई मुलाजिमों को सस्पेंड किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार श्री दरबार साहिब के लंगर घोटाले मामले में एस.जी.पी.सी. एक्शन में की तैयारी में है। इस मामले संबंधी एस.जी.पी.सी. ने फ्लाइंग विभाग को जांच की रिपोर्ट सौंपी है। गौरतलब है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की व्यवस्था के तहत सचखंड श्री दरबार साहिब के लंगर जूठ का ठेका, सूखी रोटी, चोकर रोला, मांह और धान आदि की बिक्री 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक हुई। इस बिक्री में एक करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 62 लाख के हेरफेर से शुरू हुई यह जांच अब करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें