
अमृतसर 9 जुलाई (राजन):भारत पाकिस्तान सीमा के बीच कुछ दिनों से थमी ड्रोन मूवमेंट फिर से बढ़ने लगी है। दूसरे दिन लगातार पंजाब सीमा पर ड्रोन को रिकवर किया गया है। रविवार यह ड्रोन सुरक्षा समितियों की सूचना के आधार पर रिकवर किया गया, जिन्हें गवर्नर बनवारी लाला पुरोहित के कहने पर भारत-पाक सरहद के गांवों में तैयार किया जा रहा है। बीएसएफ के अनुसार यह ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव में स्थित गांव कक्कड़ से रिकवर किया गया है। यह ड्रोन रिकवरी बीएसएफ और पंजाब पुलिस की जॉइंट टीम ने की है। देखने में यह अलग तरह का ड्रोन है। जिसे रिकवर करके जांच के लिए भेज दिया जाएगा। जहां इस ड्रोन की मूवमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की जाएगी ।
तरनतारन से किया गया था ड्रोन रिकवर

वहीं, बीते दिन तरनतारन के सरहदी गांव राजोके से ड्रोन रिकवर किया गया था। यह एक डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके ड्रोन था, जिसे पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की खेप को भारतीय सरहद में भेजने में करते हैं। बीते माह की बात करें तो पंजाब की सरहद पर कुल 8 ड्रोन रिकवर किए गए थे। जबकि इस माह आज रिकवर किया गया ड्रोन दूसरा है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें