14 जिले बाढ़ की चपेट में,1,058 गांव प्रभावित

अमृतसर,13 जुलाई (राजन): पंजाब में बाढ़ को देखते हुए आप सरकार ने सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल 16 जुलाई तक बंद कर दिए हैं। पहले ये छुट्टी 13 जुलाई तक थी। स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि इस दौरान कोई भी बच्चा या टीचर स्कूल नहीं जाएगा। वहीं पंजाब में 14 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनके 1,058 गांव प्रभावित हैं। भाखड़ा ब्यास बांध प्रबंधन की तरफ से अगले तीन दिनों तक पानी ना छोड़ने के फैसले के बाद राज्य में रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है । फिरोजपुर में सतलुज नदी पर बना हजारे वाला पुल बह गया है। जिसके चलते दो दर्जन के करीब गांव प्रभावित हुए हैं। फिरोजपुर में 60 के करीब गांव पानी में डूब चुके हैं। पटियाला में पातड़-खनौरी पुल बह गया। जिस वजह से संगरूर रोड से दिल्ली की कनेक्टिविटी कट गई है। सीएम भगवंत मान ने आज संगरूर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। कल यानी शुक्रवार को वे फाजिल्का और फिरोजपुर जाएंगे। बाढ़ का असर हाईवेज पर भी पड़ने लगा है। संगरूर के खनौरी में घग्गर में दरार पड़ गई।जिसके बाद संगरूर – दिल्ली हाईवे बंद कर दिया गया है। वहीं जलभराव के बाद खतरे को देखते हुए अब लुधियाना-हिसार नेशनल हाईवे भी ट्रैफिक के लिए बंद हो गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें