
अमृतसर,17 जुलाई (राजन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत हुई। अमित शाह ने इस दौरान अमृतसर में खुलने जा रहे एनसीबी ऑफिस की बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही हुई। जिसमें पंजाब के अलावा 9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों भी भाग लिया। गृहमंत्री ने इस दौरान हर राज्य को बातचीत के लिए 5 मिनट दिए।

जिसमें सीएम भगवंत मान ने बताया कि बीते समय में पंजाब द्वारा 1000 किलोग्राम नशा जब्त किया गया है, जबकि 22 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके अलावा पंचायतों की मदद से नशा मुक्ति की मुहिम भी चलाई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट में शोध और बॉर्डर की सुरक्षा मॉडर्न उपकरणों से करने की मांग की

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृहमंत्री को ड्रोन की रजिस्ट्रेशन करवाने और एनडीपीएस एक्ट में शोध करते हुए उसे सख्त करने की अपील भी की है। यह कार्यक्रम एनसीबी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसके चलते इसमें ड्रग्स पर ही चर्चा हुई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से हो रही ड्रग्स व
हथियारों तस्करी और पंजाब में फैले तस्करों के नेटवर्क पर ही बात रखी। इसके अलावा बॉर्डर की सुरक्षा मॉडर्न उपकरणों से करने की मांग की गई, ताकि ड्रोन मूवमेंट को विफल किया जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें