
अमृतसर,18 जुलाई (राजन):थाना सदर के अधीन आते इलाका मुस्तफाबाद इंदिरा कालोनी की गली नंबर 3 में लूट की नियत से घर में घुसकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग के सिर पर तेजधार हथियार से वार किए गए हैं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी मात्र 6 घंटों में सुलझा कर 4 आरोपियों को नगदी, गहनों सहित गिरफ्तार कर लिया है। एडीसीपी सिटी दो प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया बुजुर्ग गुलशन सिंह सोढी (67) घर में अकेला ही रहता था। उसकी दो बेटियां हैं जिसमें से एक पठानकोट और एक चंडीगढ़ में ब्याही हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। थाना सदर की पुलिस ने 17 जुलाई को धारा 302,460,34 अंतर्गत मामला दर्ज करके अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ सनी जोकि इसी मोहल्ले में रहता है। आरोपी दीपक ने लवप्रीत सिंह निवासी आनंद विहार कॉलोनी मुस्तफाबाद, केवल मसीह निवासी पिंड शाहाबाद बटाला, अजय निवासी शाहबाद बटाला से मिलकर 16-17 जुलाई रात 1:00 बजे बुजुर्ग गुलशन सिंह सोढ़ी के घर में घुसकर उसकी हत्या करके घर से नगदी और सोने के गहने लूट लिए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके 35 हजार रुपया नगद, सोने के गहने तथा अन्य सामान बरामद कर लिया है।पुलिस द्वारा अभी जांच जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें