
अमृतसर,22 जुलाई (राजन): अजनाला में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना अजनाला की दाना मंडी में हुई। लोगों ने शव देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया गया है ।मृतक की पहचान अजनाला में ही रहने वाले प्रदीप कुमार उर्फ शेरू के रूप में हुई है। वह अजनाला में ही मिठाई की दुकान करता था। उस पर तेजधार हथियार से हमला किया गया। उसके सिर पर काफी चोटें हैं ।

मृतक के भाई का कहना है कि सुबह लोगों ने ही उन्हें इसकी जानकारी दी। उसकी किसके साथ यह दुश्मनी थी और उसे क्यों मारा गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
पुलिस ने सबूत किए इकट्ठे
अजनाला थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि मृतक के सिर पर चोटों के निशान हैं। शव के पास एक चाकू भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें