
अमृतसर,28 जुलाई (राजन):पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन बरामद की है। इस बार बीएसएफ के जवानों ने जहां तकरीबन 885 ग्राम हेरोइन को जब्त किया है, वहीं खेप उठाने के लिए आए तस्कर को अपना मोटर साइकिल छोड़ भागना पड़ा। मोटर साइकिल के आधार पर तस्कर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।बीएसएफ ने यह खेप अमृतसर के सीमावर्ती गांव मोदे से बरामद की है। बीएसएफ के जवानों को सूचना मिली थी कि भारतीय तस्कर के लिए पाकिस्तान से हेरोइन की खेप आई है, जिसे वह उठाने आया है। इसके बाद बीएसएफ जवान सतर्क हो गए और मोदे के खेतों से ड्रोन से फेंकी खेप को बरामद कर लिया। यह खेप बोतलों में भरकर फेंकी गई थी। दोनों बोतलों पर हुक लगे थे, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह ड्रोन से ही फेंकी गई हो सकती है।
तस्कर का मोटर साइकिल रिकवर
खेप मिलने के बाद बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और इलाके को घेर लिया। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध मोटर साइकिल खड़ी मिली। बीएसएफ के जवानों का अनुमान है कि यह मोटर साइकिल नशा तस्कर का हो सकता है, जिस पर वह इस खेप को लेने आया था। स्थानीय पुलिस की मदद से मोटर साइकिल मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फोरेंसिक जांच के लिए भेजी खेप
बीएसएफ जवानों ने दोनों बोतलों को रिकवर करके जब उसका भार तोला तो कुल वजन 885 ग्राम। फिलहाल खेप को
जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News