
अमृतसर,3 अगस्त (राजन): देर रात को पुलिस व तस्कर के बीच फायरिंग हुई। पीछा करते हुए पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को टक्कर मार रोक लिया। तलाशी के दौरान तस्कर से अवैध हथियार और 1 किलो हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने थाना चाटीविंड में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि तस्कर गुरलाल सिंह निवासी धनोये खुर्द अपनी नई थार कार में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ लेकर तरनतारन से अमृतसर की तरफ आ रहा है। स्थानीय पुलिस की तरफ से टी पॉइंट सुखेवाल पर नाका लगा लिया।आरोपी नाके पर पहुंचा तो उसे कार रोकने का इशारा किया गया। लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और नाका तोड़करअमृतसर की और भाग गया। पुलिस और तस्कर के बीच कई गोलियां चली। एक गोली थार के टायर पर लगी। टायर पंचर होने के बाद कार की रफ्तार धीमी हो गई, लेकिन तस्कर तब तक कार को लेकर भगाता रहा, जब तक उसके पंचर वाला टायर उतर नहीं गया । मानावाला में बेस्ट प्राइस के करीब पुलिस ने तस्कर की थार रोकने में सफलता हासिल की।
चाइना मेड पिस्टल भी रिकवर
पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने तलाशी के दौरान तस्कर से चाइना मेड एक पिस्तौल .30 बोर और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपी से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। थाना चाटीविंड में धारा 307, 353,186, 25(2), 54, 59, आर्म्स एक्ट 21, 61, 85 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें