Breaking News

कंप्यूटराइज्ड डिजिटल माध्यम से भर चुके प्रॉपर्टी टैक्स को छोड़ अन्य सभी को टैक्स भरने से पहले अधिकारी से लेनी पड़ेगी अप्रूवल

नया प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल  बन रहा,  3 दिन तक टैक्स नहीं भरा जाएगा

अमृतसर,28 नवंबर (राजन): लोकल बॉडीज मंत्रालय द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स भरने संबंधी नया पोर्टल तैयार किया जा रहा है । पोर्टल तैयार  होने में 3 दिन लग सकते हैं। 30 नवंबर देर साय: तक पोर्टल तैयार होने की संभावना है,इसके उपरांत ही प्रॉपर्टी  टैक्स भरा जा सकता है ।अब टैक्स भरना बंद हुआ हुआ है। वैसे भी नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स के निर्धारित लक्ष्य से बहुत ही पीछे चल रहा है । 31 दिसंबर के उपरांत प्रॉपर्टी  टैक्स भरने वालों पर 10% जुर्माना भी लगना शुरू हो जाना है। लोकल बॉडी मंत्रालय की नई  पॉलिसी  के अनुसार नया पोर्टल  तैयार होने के उपरांत उन्हीं  की  रिटर्न भरी जाएगी जिन्होंने कंप्यूटराइज्ड डिजिटल माध्यम से टैक्स भरा हुआ है। जिन उपभोक्ताओं ने जून  2018 के उपरांत प्रॉपर्टी टैक्स बिल्कुल नहीं भरा है और इससे पहले मैनुअल रसीद  के माध्यम से टैक्स भरा हुआ है उन उपभोक्ताओं को तथा जिन्होंने अब तक बिल्कुल ही टैक्स  नहीं भरा हुआ है उन सभी को नगर निगम के कार्यलयो में आकर सीएफसी सेन्टरो में टैक्स भरने से पहले या जिन्होंने इस तरह का ऑनलाइन टैक्स भरना है वह संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों से ऑनलाइन लॉगइन के माध्यम से अप्रूवल लेनी पड़ेगी ।अप्रूवल लेने पर अब संबंधितअधिकारी ही अगर टैक्स कम भरा गया है तो उसकी जिम्मेदारी होगी। इस तरह से लोगों को टैक्स भरने में भी दिक्कत आ सकती है ।लॉगइन के माध्यम से अप्रूवल  देने के लिए कुछ अधिकारियों को लगातार संपर्क में रहना पड़ेगा या सीएससी सेंटर में टैक्स लेने वालों के साथ ही बैठना पड़ेगा।

 लॉगइन के लिए प्रोपर्टी टैक्स अधिकारियों की सूची फाइनल कर रहे : संदीप रिशि
नगर निगम एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि  ने कहा कि शहर के क्षेत्रों के हिसाब से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग  के सुपरिटेंडेंटो की लॉगइन कर दी हुई है और सभी को ट्रेनिंग भी दी हुई  है ।  उन्होंने कहा कि अगर किसी  इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों को इस  सूची शामिल करना पड़ेगा उसे भी लॉगिन में डाला जाएगा। इसे फाइनल किया जा रहा  है ।उन्होंने कहा कि पुराना टैक्स भरने तथा पहली बार टैक्स भरने के लिए लोगों को परेशानी ना आए,इसका पूरा पूरा ध्यान  रखा जाएगा।

About amritsar news

Check Also

जहाजगढ़ मार्केट में एक टायरो की दुकान में लगी भीषण आग

अमृतसर,20 अक्टूबर: दिवाली के निकट आते ही शहर में आगजनी होने की घटनाएं लगातार बढ़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *