Breaking News

मेयर रिंटू और विधायक वेरका ने गलियां बाजारो को पक्का बनवाने और जलापूर्ति पाइपलाइन डालने के विकास का किया उद्घाटन

विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं: मेयर रिंटू

विकास कार्यो का उद्घाटन करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू,विधायक डॉक्टर राजकुमार व अन्य

अमृतसर, 28 नवम्बर (राजन ): मेयर करमजीत सिंह रिंटू और विधायक  डॉ राज कुमार वेरका ने वार्ड नं 76 के क्षेत्र पुरानी शेरशाह सूरी रोड  में  जलापूर्ति पाइपलाइन डालने , गलियों बाजारों को पक्का , वार्ड नंबर 1 क्षेत्र  दशमेश एवेन्यू पॉलिटेक्निकल रोड मे सीवरेज व्यवस्था डालने तथा सड़के  बनाने के विकास कार्य का उद्घाटन किया।  अमरुत प्रोजेक्ट के अधीन 24 करोड़ रुपये की लागत  से न केवल शहरवासियों को पीने का साफ पानी मिलेगा बल्कि गंदे पानी की समस्या का भी समाधान होगा।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के लोगों को अमरुत  परियोजना ’के तहत सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए हर वार्ड में नए पानी की आपूर्ति पाइप स्थापित की जा रही है।  उन्होंने कहा कि शहर के उन इलाकों में भी जहां पाइप नहीं थी , यह पाइपलाइन जल्द ही बिछाई जा रही है  ताकि अमृतसर के हर निवासी के पास सुरक्षित पेयजल उपलब्ध हो सके।  उन्होंने कहा कि इस वार्ड की गलियां व तंग बाजारों को लगभग 1 करोड़ रुपयों  की लागत से पक्का  बनवाया जा रहा है । मेयर रिंटू ने कहा कि विकास कार्यो के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।
इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी , पार्षद सुखदेव सिंह चाहल , कांग्रेसी नेता नरेश राणा, डॉ बसंत लाल, ममता प्रधान ,अमित कुमार , लखविंद गोलू, गोल्डी, नगर निगम अधिकारी तथा क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश

नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *