श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक

अमृतसर,5 अगस्त (राजन): फिल्मी अभिनेता व गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 की प्रोमोशन के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। सुबह ही अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद सन्नी होटल में गए और गदर फिल्म के तारा सिंह के अवतार में खुद को ढाला। इसके बाद सन्नी गुरुओं का आशीर्वाद पाने के लिए श्री दरबार साहिब भी पहुंचे। उनके साथ उनकी टीम भी थी । सन्नी ने दरबार साहिब में परिक्रमा की और गुरुघर में नतमस्तक हुए । पगड़ी व कुर्ते पजामे में सन्नी अपने प्रशंसकों से भी मिले। लेकिन उनकी सुरक्षा टीम ने उन्हें घेरे रखा और लोगों को उनके अधिक करीब नहीं आने दिया। सन्नी ने कहा कि वह यहां गुरुओं का आशीर्वाद पाने व आने वाली फिल्म के लिए अरदास करने पहुंचे हैं। सन्नी ने कहा कि गुरुघर आकर वह हमेशा इंजॉय करते हैं। यहां आकर खुद को गुरुओं से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। वहीं उन्होंने देश में पैदा हुए हालातों पर भी चिंता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि सभी यहां मिलजुल कर रहेंगे।
बॉर्डर पर भी जाएंगे
गदर एक प्रेम कथा पार्ट-1 फिल्म की रिलीज के बाद से ही सन्नी पाकिस्तान में बैन हैं। ऐसे में वह आज रिट्रीट सेरेमनी के समय अटारी बॉर्डर पर भी पहुंचेंगे। वह इस दौरान बीएसएफ जवानों के साथ भी समय बिताने वाले हैं। इसके अलावा बॉर्डर पर पहुंचने वाले सैलानियों से भी रू-ब-रू होंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें