
अमृतसर,8 अगस्त (राजन): नशों को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो गुरबख्श नगर क्षेत्र का है। जहां रोज नशे की मंडी लगती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारे में पुलिस को भी पता है और कई बार इलाके के लोग भी इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई एक्शन आज तक नहीं लिया गया। वीडियो में 7 के करीब युवक दिख रहे हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां रोजाना ही नशा बेचने वाले अलग-अलग समय पर आते हैं। जिनसे नशा खरीदने के लिए नशेड़ी यहां पहुंच जाते हैं। खास बात है कि यह नशेड़ी नशा भी यहां से खरीदते हैं और यहीं उसका सेवन भी करते हैं।लोगों द्वारा बनाया गया यह वीडियो भी सुबह के समय का ही है। इसमें 7 के करीब युवा दिख रहे हैं, जो नशा खरीद रहे हैं। एक व्यक्ति भी नजर आ रहा है, जो नशा बेचने के लिए यहां आया हुआ है।
नशे के लिए बदनाम हो रहा अमृतसर
अमृतसर बीते कुछ सालों से ऐसा शहर बन गया है, जहां से रोजाना नशेड़ियों के झूमते हुए की वीडियो दिखती हैं। इतना ही नहीं, श्री दरबार साहिब की तरफ जाने वाले विरासती मार्ग पर नशेड़ियों के गिरते की वीडियो सामने आ चुकी हैं। बीते दिनों अमृतसर पहुंच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भी अमृतसर के मकबूलपुरा को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसा था। लेकिन इसके बावजूद सरकार का ध्यान अमृतसर में बिक रहे नशे पर नहीं जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें