अमृतसर,11 अगस्त (राजन):गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में देर रात स्टूडेंट्स और सुरक्षा गार्ड्स के बीच जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि एक गार्ड ने रात को लॉ विभाग में पीएचडी कर रही एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया,जिसके बाद स्टूडेंट्स देर रात ही यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन करते हुए बैठ गए।छात्रा ने बताया था कि वह देर शाम को जैसे ही हॉस्टल जाने के लिए यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर पहुंची तो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उससे पहचान पत्र मांगा गया। जब उसने पहचान पत्र दिखाया तो उसकी डेट एक्सपायर होने के कारण सिक्योरिटी गार्ड उससे बहस करने लगा। जब उसने मोबाइल पर नए पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी दिखाई तो उसने उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर दोनों में बहस हो गई और गार्ड ने उसे थप्पड़ मार दिया।
रात भर स्टूडेंट्स बैठे रहे धरने पर
रात भर गेट पर बैठे रहे स्टूडेंट्स छात्रा ने इसकी जानकारी अपने सहयोगियों को दी, जिसके बाद सभी हॉस्टलों के स्टूडेंट्स मुख्य गेट पर इकट्ठे हो गए। स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत लिखित रूप से वाइस चांसलर कार्यालय में भी दी है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन व स्टूडेंट्स के बीच रातभर कई बैठकें हुई।
गार्ड को सस्पेंड करने पर धरना खत्म
पूरी रात चला प्रदर्शन स्टूडेंट्स ने इंक्वायरी के आश्वासन और गार्ड को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किए जाने के बाद खत्म किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आज गार्ड को सस्पेंड किए जाने की मांग पूरी करने पर स्टूडेंट धरना समाप्त कर शांत हुए ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें