
अमृतसर,14 अगस्त (राजन):पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर विंग ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ जॉइंट ऑपरेशन के दौरान दूसरे दिन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में बैठे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से विदेशी पिस्टल भी जब्त किए हैं। सभी हथियार ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजे गए थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़ा गया 5 सदस्यों का यह गैंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और यूएसए में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम कर रहा था । इनके पास से 2 फोरन मेड पिस्टल बरामद की गई हैं। जिनसे यह आतंकी पंजाब में आने वालेदिनों में टारगेट किलिंग करने वाले थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें