57 आईफोन और सोना किया रिकवर

अमृतसर,16 अगस्त (राजन):कस्टम विभाग ने दुबई से हो रही तस्करी को रोकने में सफलता हासिल की है। कस्टम विभाग ने इस दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया है, जो दुबई से सोने की तस्करी कर रहे थे। इतना ही नहीं, कस्टम ने इन दोनों युवकों से 57आईफोन भी जब्त किए हैं, जो यह अपने साथ दुबई से लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार दुबई से अमृतसर पहुंची फ्लाइट में चैकिंग के दौरान दो युवकों पर कस्टम विभाग को शक हुआ। जब उनके बैग खोले गए तो उसमें आई-फोन भरे हुए थे। इतना ही नहीं, युवकों ने गले में मोटी-मोटी सोने की चेन व रिंग्स पहनी हुई थी, जो रॉ गोल्ड की थी। कस्टम विभाग ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ को शुरू कर दिया ।
आईफोन के लेटेस्ट मॉडल जब्त
कस्टम विभाग ने एक युवक के बैग से 17 आईफोन 14 प्रो, 11 आईफोन प्रो और 245 ग्राम रॉ गोल्ड जब्त किया। वहीं कस्टम ने दूसरे युवक के बैग से 18 आईफोन 14 प्रो, 11 आईफोन 13 प्रो और 245 ग्राम रॉ गोल्ड जब्त किया। इस पूरे सामान की कीमत तकरीबन 94.83 लाख रुपए लगाई जा रही है ।
बेचने के लिए लाए थे फोन
पूछताछ में आरोपी तस्करों ने जानकारी दी कि वे ये फोन बेचने के लिए थे। दुबई में आईफोन प्रो मॉडल के दाम में तकरीबन 15-20 हजार का अंतर है। जिसके बाद ही यह दोनों युवक दुबई से फोन लाकर भारत में बेच मोटे पैसे कमाना चाहते थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News