अमृतसर,16 अगस्त (राजन):पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को संकट से बाहर निकालने के लिए डेरा ब्यास ने 2 करोड़ रुपए की मदद की है। डेरा ब्यास के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम भगवंत मान को ‘मुख्यमंत्री राहत फंड’ के लिए 2 करोड़ रुपए का चेक सौंपा है। सीएम मान ने लोगों को मुश्किल घड़ी से निकालने में मदद के लिए आगे आने पर डेरा ब्यास का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोगों को समय से सहायता उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करने की जरूरत है। लोगों द्वारा दिए योगदान का एक-एक पैसा पीड़ितों तक राहत के रूप में पहुंचाया जाएगा।गौरतलब है कि पौंग डैम और भाखड़ा बांध से जल स्तर बढ़ने पर पानी छोड़ने के चलते पंजाब में दोबारा बाढ़ का खतरा बन गया है। सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने के आदेश हैं। पंजाब के मंत्री भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरान कर रहे हैं। सीएम मान भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन द्वारा लोगों के रहने और खानपान का बंदोबस्त भी किया जा रहा है ।
पंजाब के 4 जिले बाढ़ की चपेट में
पंजाब के चार जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। रोपड़, होशियारपुर, गुरदासपुर और कपूरथला के कई गांवों में पानी घुस गया है। यह हालात सतलुज पर बने भाखड़ा डैम और ब्यास नदी के पौंग डैम से फ्लड गेट खोलने से बने हैं। अगले 5 दिन तक भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 8-8 फुट खोल कर रखे जाएंगे। जबकि बीते मंगलवार को 35 साल बाद भाखड़ा डैम के फ्लड गेट 10-10 फुट खोलने पड़े थे, जबकि पौंग डैम से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। इससे निचले
क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें