अमृतसर, 21 अगस्त (राजन):इंग्लैंड के बर्मिंघम से अमृतसर पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। सुबह 8 बजे के करीब बर्मिंघम से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ए आई 118 अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। सभी यात्रियों ने सुरक्षित फ्लाइट से चैक आउट किया। इसके बाद जब फ्लाइट की साफ-सफाई चल रही थी, इसी दौरान सफाई कर्मचारी को फ्लाइट के शौचालय से एक पर्ची मिली, जिस पर बम लिखा हुआ था। सीआईएसएफ की टीम ने फ्लाइट को चारों ओर से घेर लिया और सुरक्षा जांच शुरू की गई, लेकिन जांच में कुछ संदिग्ध नहीं लगा। जिसके बाद फ्लाइट को सुरक्षा के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। फिलहाल अनुमान है कि फ्लाइट अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे लेट तकरीबन 6 बजे के बाद ही टेक ऑफ कर पाएगी।
अधिकारियों में चल रही बैठक
इस घटना के बाद से एयरपोर्ट पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। सीनियर अधिकारियों व एयर इंडिया के स्टाफ की बैठक चल रही है। एयरपोर्ट की ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर का कहना है कि बैठक के बाद ही वह पूरी स्थिति के बारे में बता पाएंगी।
अधिकारियों की बैठक के बाद हुई रवाना
इस घटना के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर सीनियर अधिकारियों, एयर इंडिया स्टाफ और सीआईएसएफ अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई। अमृतसर एयरपोर्ट की ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर का कहना है कि यह एक फेक कॉल थी। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर जांच जरूरी थी । अब जब सभी सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया गया है तो इस फ्लाइट को बर्मिंघम के लिए रवाना कर दिया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें