अमृतसर,22 अगस्त (राजन): किसान चंडीगढ़ की तरफ ना जाएं, इसके लिए पुलिस हर कोशिश में जुट गई है।अमृतसर व जालंधर के कई और किसान नेताओं को मंगलवार सुबह हिरासत में लिया गया है। वहीं अमृतसर के दोनों टोल प्लाजा मंगलवार भी जनता के लिए मुफ्त रहे, वहीं जालंधर में पुलिस वाहनों को रोक-रोक कर किसानों की पहचान कर रही है। जानकारी के अनुसार अमृतसर के किसान नेता सरवण सिंह पंधेर व सुखविंदर सिंह साबरा को सोमवार ही हिरासत में लिया गया था, लेकिन मंगलवार सुबह आधा दर्जन से अधिक किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया है। यही जालंधर में भी हुआ है। जालंधर के कई सीनियर किसान नेताओं को पुलिस ने घरों से ही उठाया, ताकि आज का प्रदर्शन विफल हो सके। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता डटे हुए हैं। अमृतसर के कत्थूनंगल टोल प्लाजा और मानावाला टोल प्लाजा दोनों पर ही किसान बैठ हुए हैं। सोमवार की तरह मंगलवार भी दोनों टोल प्लाजा के गेट खुले रखे गए और किसान नेताओं.ने फास्ट टैग स्कैनर भी बंद करवा दिए ।
किसानों को ढूंढने के लिए सड़कों पर उतरी पुलिस
किसानों को ढूंढने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर आई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि किसान 2 से 4 के गुट में चंडीगढ़ के लिए सरकारी बसों में ही रवाना हो रहे हैं। इसके बाद किसानों की पहचान करने के लिए बसों को रोका जा रहा है। इतना ही नहीं, पहचान पत्र और टिकटें भी चैक
की जा रही हैं, ताकि कोई किसान चंडीगढ़ न जा सकें। बसों में बैठे लोगों से चंडीगढ़ या अन्य शहरों के जाने का कारण पूछा जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें