Breaking News

ड्रोन के माध्यम से हेरोइन को भारतीय सीमा में फेंकने के शॉट मिले, पुलिस ने तस्करों को काबू करके ड्रोन, हेरोइन और ड्रग मनी की बरामद

जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान

अमृतसर, 23 अगस्त (राजन): तरनतारन पुलिस ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन एक भारतीय तस्कर से बरामद किया गया, जिसमें हेरोइन को भारतीय सीमा में फेंकते के शॉट भी मिले हैं। पुलिस ने दो मामलों में तीन तस्करों के साथ 3.290 किलो हेरोइन, हथियार व 30 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की है।तरनतारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि यह दोनों मामले एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। थाना सराय अमानत खां की पुलिस पार्टी ने नौशिहरा ढाला क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था। पुलिस पार्टी जब पुल सुआ अड्डा गहरी पुल पर पहुंची तो स्प्लेंडर बाइक पर एक युवक को आते हुए देखा। पुलिस पार्टी ने उसे रोक तलाशी शुरू की। आरोपी से पुलिस ने 2 किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया गया। इतना ही नहीं जब इस ड्रोन की जांच की गई तो इसमें से कई ऐसे शॉट मिले, जो हैरान करने वाले थे।

आधा-आधा किलोग्राम के छोटे पैकेट्स फेंके

एसएसपी ने बताया कि आधा-आधा किलोग्राम के छोटे पैकेट्स के साथ इस ड्रोन के माध्यम से दिन के समय फेंकी जाती थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्ट 10, 11, 12 एयरक्राफ्ट एक्ट-1934 और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

30 लाख ड्रग मनी के साथ दो काबू

इसके साथ तरनतारन के सीआईए स्टाफ ने गंडीविंड के पास सराए अमानत खां के पास लवप्रीत सिंह उर्फ सोनू निवासी मानकपुरा, आकाशदीप सिंह उर्फ साजन  निवासी मानकपुरा को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपियों से 1.29 किलो हेरोइन, 1 पिस्टल 32 बोर व दो मैगजीन और 8 जिंदा राउंड बरामद किए।आरोपियों की कार वर्ना नंबर पीबी 46 एएच 2204 की तलाशी ली गई तो उसमें से 30 लाख रुपए ड्रग मनी भी जब्त की गई है। यह खेप भी इसी ड्रोन के माध्यम से मंगवाई गई थी।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

खिलाड़ियों को जाली सर्टिफिकेट बांटने वाले गिरोह का सरगना काबू

आरोपी अभिलाष कुमार की फाइल फोटो। अमृतसर,17 जुलाई: पुलिस ने नौकरी में स्पोर्ट्स कोटे का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *