6 पार्किंग स्टैंडो में से 4 पार्किंग स्टैंडो के ठेकेदारों ने ही 50% राशि जमा करवाई , भीम ठेकेदार हुआ डिफाल्टर
अमृतसर,2 दिसंबर (राजन): नगर निगम के मंजूर किए गए 6 पार्किंग स्टैंडो में से 4 पार्किंग स्टैंडो के ठेकेदारों ने ही 50% राशि जमा करवाई है। जिनमें गुरुनानक भवन, केंरो मार्केट, मच्छी मंडी,अमनदीप अस्पताल के बाहर के स्टैंड शामिल है ।पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स तथा कचहरी परिसर के बाहर टेंक, केँट, पुल साइड के पार्किंग स्टैंड की ई बिड खुलने के उपरांत वित्त एंड ठेका कमेटी द्वारा मंजूरी देने के उपरांत पंडित दीनदयाल पार्किंग कीवर्क आर्डर भीम ठेकेदार के नाम1204000 रुपयों में तथा कचहरी परिसर के बाहर का वर्क आर्डर भीम कंपनी के नाम 961084 रुपयों में जारी हुआ था।भीम ठेकेदार द्वारा निगम की बनती 50% राशि जमा नहीं करवाई। नियम के अनुसार वर्क आर्डर जारी होने के2 4 घंटों के भीतर 50% राशि जमा करवानी होती है किंतु वर्क आर्डर जारी होने के काफी लंबे समय के बावजूद भी दोनों पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार द्वारा 50%राशि जमा ना करवाने पर इनके द्वारा भरी गई 50 -50 हजार रूपये रिजर्व राशि अब नगर निगम द्वारा जप्त कर ली गई है।भीम ठेकेदार डिफाल्टर हुआ पार्किंग स्टैंड विभाग के सुपरीटेंडेंट दलजीत सिंह ने कहा कि इस संबंधी निगम कमिश्नर को लिख दिया गया है और दोनों पार्किंग स्टैंड की दोबारा ई टेंडरिंग बिड जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि निगम के जो पार्किंग स्टैंड नहीं लग पाए हैं, वहां पर निगम कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं, इन पार्किंग स्टैंडो में लोग बिना किसी को राशि दिए पार्किंग कर सकते हैं।