उत्तरी विस क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाया जा रहा

अमृतसर,2 दिसंबर (राजन गुप्ता): मेयर करमजीत सिंह रिंटू व विधायक सुनील दत्ती द्वारा 88 फीट रोड को एलईडी स्मार्ट लाइटों से जगमगाया गया ।मेयर रिंटू ने कहा कि उत्तरी विस क्षेत्र को पूरी तरह से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 88 फीट रोड के साथ वार्ड नंबर 11,13, 17,19 के क्षेत्र पड़ते हैं ।उन्होंने कहा कि इस रोड मे पहले सीवरेज व्यवस्था डलवाई गई । इसके उपरांत इस रोड को प्रीमिक्स से बनवाया गया।अब इस रोड पर स्मार्ट एलईडी लाइटो से जगमगवा दिया है।
विधायक सुनील दत्ती ने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के सहयोग से उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में चारों ओर विकास करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं भी दी जा रही है। इस अवसर पर पार्षद ममता दत्ता, पार्षद प्रियंका शर्मा,पार्षद सोनू दत्ती,पार्षद पति अनेक सिंह,रितेश शर्मा तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Amritsar News Latest Amritsar News