
अमृतसर,24 अगस्त (राजन):शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि 1984 सिख नरसंहार में सज्जन कुमार के खिलाफ मामले को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार गैर-गंभीर रवैया अपना रही है, जिसके कारण सज्जन कुमार के उपर से हत्या के आरोप हटा दिए गए हैं।बादल ने कहा कि सज्जन कुमार के खिलाफ धारा 302 हटाने के लिए सरकारी पक्ष जिम्मेदार है। बादल ने कहा कि इसने सिखों के घावों पर नमक छिड़कने का काम किया है, जिसके कारण सिख समुदाय का विश्वास न्याय प्रशासन पर कम हो गया है।
अन्याय के खिलाफ लड़ाई रहेगी जारी
बादल ने कहा कि पूरी दुनिया ये बात जानती है कि सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कई अन्य कांग्रेस नेताओं के हाथ निर्दोष सिखों के खून से रंगे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तत्कालीन सरकार ने उन्हें कई तरह की छूट दी थी। उन्होंने कहा कि अकाली दल खालसा पंथ के साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी और तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक हत्यारों को फांसी नहीं मिल जाती।
सीएम मान ने किसानों के प्रति अपनाया गलत रवैया
बादल ने पंजाब सरकार के किसानों के प्रति रवैये की भी निंदा की और कहा कि सीएम मान को सिख और अकाली इतिहास सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम पर जितना ज्यादा अत्याचार किया गया हम उतना ही डट कर खड़े रहे, हम जिंदा बचे। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ को हराने के बारे में कोई कभी सोच भी नहीं सकता।
सीएम के खिलाफ हत्या क मामला दर्ज करने की मांग
पंजाब में किसानों के खिलाफ सीएम के अपना गए रवैये की निंदा करते हुए कहा कि किसान शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, इसके बावजूद एक किसान की मौत हो गई। इस बात पर बादल ने मांग की है कि सीएम मान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
चुनाव तो अकाली दल ही जीतेगा
सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में अगले 6 महीनों में होने वाले लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी व ‘आप’ एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं, वे चाहे बीजेपी को भी साथ जोड़ लें, लेकिन चुनाव तो अकाली दल ही जीतेगा। उन्होंने बीजेपी पर बड़े भाई वाले बयान पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि, बीजेपी कहता है पंजाब में बड़ा भाई बनना है, ”बनातें हैं तुम्हें पंजाब का बड़ा भाई” सुखबीर बादल ने आगे कहा कि बीजेपी व अकाली दल का कोई गठजोड़ नहीं हो रहा है। अकाली दल अकेला लोकसभा चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी चोर इकट्ठे हो गए हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें