
अमृतसर,1 सितंबर (राजन): नशे ने राखी के दिन एक बहन से उसका भाई छीन लिया। घटना अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र अटारी के गांव छिड्डन की है। युवक परिवार का इकलौता बेटा था। वहीं गांव वालों का आरोप है कि यहां घर-घर नशा बिक रहा है। मृतक की बहन नवदीप कौर ने बताया कि गुरुवार को पूरा भारत राखी की खुशी मना रहा था, लेकिन इसी दिन उसका भाई उससे बिछड़ गया। भाई का नाम दिल था। सभी उसे प्यार से दिला बुलाते थे। राखी के दिन सुबह उसने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी थी। इसके बाद वह अपने दोस्तों से मिलने बाहर चला गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें