अमृतसर, 3 दिसंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा हुकम सिंह रोड से 4 एस चौक तक,हेरिटेज स्ट्रीट,पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय के क्षेत्रो, धर्म सिंह मार्केट में अवैध कब्जे हटा सामान तथा विशेषकर रेहडियो को हटाकर जप्त किया गया ।एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने कहा कि इन क्षेत्रों में बार-बार लोगों को चेतावनी पहले जारी कर चुके हैं तथा सामान भी जप्त किया गया है । इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे,कुछ एक दोबारा फिर रेहड़िया लगा कर व अवैध कब्जे किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विभाग लगातार इन पर करवाईया करता रहेगा।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …