अमृतसर, 3 दिसंबर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग की टीम द्वारा हुकम सिंह रोड से 4 एस चौक तक,हेरिटेज स्ट्रीट,पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट कार्यालय के क्षेत्रो, धर्म सिंह मार्केट में अवैध कब्जे हटा सामान तथा विशेषकर रेहडियो को हटाकर जप्त किया गया ।एस्टेट अफसर सुशांत भाटिया ने कहा कि इन क्षेत्रों में बार-बार लोगों को चेतावनी पहले जारी कर चुके हैं तथा सामान भी जप्त किया गया है । इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे,कुछ एक दोबारा फिर रेहड़िया लगा कर व अवैध कब्जे किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विभाग लगातार इन पर करवाईया करता रहेगा।
Check Also
धालीवाल ने अवैध निर्माणों की पहचान के लिए निगम से वैध निर्माणों की सूची मांगी
अमृतसर में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विधायकों व अधिकारियों के साथ बैठक करते …