अमृतसर,3 दिसंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा गत 24 फरवरी को निगम के सेक्टरी सुशांत भाटिया तथा सेक्टरी विशाल वधावन को प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की रिटर्नो की जांच करने के आदेश दिए थे। सुशांत भाटिया को शहर के दो जोन तथा विशाल वधावन को शहर के तीन जोन दिए हुए थे ।निगम कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार सुशांत भाटिया व विशाल वधावन से प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के दिए गए आदेश वापस ले लिए गए हैं। गौरतलब है कि दोनों अधिकारियों के पास और भी निगम के काफी विभाग है।
Check Also
निगम द्वारा लगाए जा रहे कैंप: कैंपों में अवैध वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शनों को रेगुलर करने; बिना ब्याज या जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरे जा रहे
कैंप में उपस्थित अधिकारी। अमृतसर, 27 जून (राजन): नगर निगम द्वारा अवैध वाटर सप्लाई और …