Breaking News

‘इंडिया’ और ‘भारत’ नाम को लेकर शुरू हुए विवाद में अब एसजीपीसी ने भी दखल दे दी

एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी

अमृतसर,6 सितंबर (राजन):इंडिया’ और ‘भारत’ नाम को लेकर शुरू हुए विवाद में अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी दखल दे दी है । एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा है कि संविधान से छेड़छाड़ कर देश का नाम नहीं बदला जाना चाहिए। एडवोकेट धामी ने कहा है कि संविधान में इसे ‘यूनियन स्टेट्स ऑफ इंडिया’ का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो पुरातन नाम और परम्परा देश की चलती आ रही है उससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। एसजीपीसी देश को हिंदू राष्ट्र करार दिए जाने के खिलाफ है। सिख कौम की अपनी अलग पहचान, वजूद एवं परंपरा है। किसी को भी इससे छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। देश का जो नाम पुरातन समय से चलता आ रहा है वैसा ही नाम चलते रहने देना चाहिए। हरजिंदर सिंह धामी ने आगे कहा कि यह गणतंत्र देश है, यूनियन स्टेट्स आफ इंडिया। इसमें विभिन्न धर्म, जाति व संप्रदाय के लोग निवास करते हैं। सभी स्टेट के लोगों की भाषा, त्योहार, सभ्याचार अलग-अलग हैं। जैसे कोई मुम्बई को बम्बई बुलाता है और कोई बॉम्बे कहकर पुकार लेता है।

‘सिख धर्म हिंदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं है’

एडवोकेट धामी ने  कहा कि सिख धर्म हिंदू राष्ट्र का हिस्सा नहीं है। श्री गुरु नानक देव जी साहिब से चल रहा धर्म एक आजाद धर्म एवं विलक्ष्ण कौम है। बकौल धामी, हम (सिख कौम) हिंदू नहीं बल्कि अलग धर्म, वजूद व आजाद हस्ती के मालिक हैं। उन्होंने कहा कि इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने के प्रयास सफल नहीं होंगे। एडवोकेट धामी ने कहा कि अगर कोई भी इसे हिंदू राष्ट्र घोषित करने का प्रयास करेगा तो यह मुल्क के लिए अच्छी बात नहीं होगी। यह देश के हित में नहीं होगा।

एसजीपीसी हरियाणा कमेटी चुनाव के लिए तैयार’

प्रधान एडवोकेट धामी ने आगामी हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संभावित चुनाव पर स्पष्ट किया कि एसजी पीसी चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र ने अलग से सिख गुरुद्वारा चुनाव आयोग का गठन किया हुआ है। आयोग ने तिथि व महीना तय करना है।

खालड़ा को श्रद्धासुमन किए अर्पित

प्रधान धामी ने मावनाधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुवंद करने वाले स्व. जसवंत सिंह खालड़ा के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि खालड़ा ने मानवाधिकारियों की रखवाली के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। उन्होंने स्व. खालड़ा द्वारा जगाई जोत (ज्योति) की जवाला हर मन में जगने की कामना भी की।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *