अमृतसर,7 सितंबर (राजन): श्री दरबार साहिब के पास स्थित होटलो में देह व्यापार होने की अक्सर खबरें आती है। जिसके चलते श्री दरबार साहिब के पास चल रहे देह व्यापार के खिलाफ निहंग सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। बीती रात श्री दरबार साहिबके पास होटलों व अन्य स्थानों में पहुंची दो युवतियों को निहंग ने पकड़ लिया। जिनमें से एक को थप्पड़ मार-मार कर भगाया। वहीं एक युवक के साथ पहुंची युवती से माफियां मंगवाई। इतना ही नहीं, लिखित में भी लिया कि वे ऐसा काम दोबारा नहीं करेंगे।निहंग सिंह ने बताया कि श्री दरबार साहिब के पास कई होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसीलिए आज दो युवतियों और एक युवक को पड़ा गया। जिनसे माफी मंगवाई गई और उन्हें वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया है।निहंग सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक व युवतियों ने कभी ये काम ना करने की बात कही है। यह लिखित में भी दिया है और कहा है कि अगर वे दोबारा से पकड़े गए तो निहंग या पुलिस कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं।
युवती को मारे थप्पड़
निहंग व समर्थकों ने गोल्डन टेंपल के पास एक युवती को पकड़ थप्पड़ भी मारे । युवती दिखने में नाबालिग लग रही थी और काफी अधिक नशा कर रखा था। जिसके बाद निहंग ने उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। युवती ने खुद बताया कि वे देह-व्यापार के साथ जुड़ी हुई है।
अधिक धंधे का वादा देकर लाया युवक
निहंग सिंहने बताया कि युवक अपने साथ युवती को अधिक धंधे का वादा कर साथ लाया था। युवती ने निहंग सिंह को जानकारी दी कि युवक ही उसे अपने साथ लाया था। उसे कहा था कि उसके पास कई कस्टमर हैं। उसके साथ चलेगी तो उसे अधिक फायदा होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें