अमृतसर,29 सितंबर(राजन): नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा के घटक के तहत स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्कूली छात्रों के सहयोग से स्वच्छता रैली निकाली गईं। इस कड़ी में आज निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार के नेतृत्व में चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर मलकियत सिंह खैरा और उनकी टीम द्वारा बाबा ईश्वर सिंह स्कूल और श्री गुरु हरकिशन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों के से जब से हुमन चैन बनाकर स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें गीले- सुखे कचरे को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। गीले कचरे से तैयार जैविक खाद को घरों में जाकर जनता को वितरित किया गया । ह्यूमन चेन के माध्यम से लोगों को स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर मलकीत सिंह खैरा, प्रियंका शर्मा सीएफ, हरिंदरपाल सिंह, सतिनाम सिंह, संजीव दीवान, अमरीक सिंह सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर, स्कूलो के अध्यापक और गुलशन कुमार सुपरवाइजर, दीपिका मोटिवेटर आदि मौजूद थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें