
अमृतसर, 8 दिसंबर (राजन गुप्ता): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा कंपनी बाग के सुंदरीकरण के लिए विशेषज्ञ आर्किटेक्ट कंपनी से प्लानिंग करवानी शुरू करवा दी गई है। धरोहर आर्किटेक्ट कंपनी के अधिकारियों,निगम अधिकारियों के साथ मेयर रिंटू ने कंपनी बाग का दौरा किया। फिलहाल आर्किटेक्ट कंपनी को कंपनी बाग के दो पार्क तथा बाउंड्री वाल को ब्यूटीफाई करने की रूपरेखा तैयार होने जा रही है। मेयर रिंटू ने कहा कि कंपनी बाग के सौंदर्यीकरण तथा लोगों को प्रत्येक सुविधाएं देने के लिए के लिए जल्द प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा।
