Breaking News

मृतक गुरनाम सिंह की मौत के जिम्मेवार थानेदार राजविंदर कौर व सरवन सिंह के विरुद्ध हो कार्यवाही : प्रो. चावला

 

मृतक गुरनाम  सिंह

अमृतसर,8 दिसंबर ( राजन गुप्ता ):पुलिस चौकी इंचार्ज मृतक गुरनाम सिंह की मौत के जिम्मेवार छेहरटा थाने की थानेदार राजविंदर कौर व सरवन सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतू पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला द्वारा मुख्य-सचिव पंजाब सरकार, श्रीमती विनी महाजन व डी.जी.पी. पंजाब, दिनकर गुप्ता को पत्र लिख कर मृतक के परिवार वालों को न्याय दिलाने की माँग की है I
लक्ष्मीकांता चावला ने कहा  कि  छेहरटा थाने की एक चौकी का इंचार्ज गुरनाम सिंह पुलिस से दु:खी होकर ही आत्म-हत्या कर ली गई है I उसने अपनी ड्यूटी की, पर उसे थाने में मारा-पीटा गया व थाने की हवालात में बंद करके भी रखा गया I इससे दु:खी होकर उसने आत्म-हत्या कर ली I वैसे छेहरटा  थाने की थानेदार राजविंदर कौर से सारा इलाका दु:खी है I गालियां देना व लोगों को पीटना उसकी बहुत बुरी आदत है I अफ़सोस है कि किसी राजनेता ने उसे यहाँ थानेदार बना कर रखा है I अख़बारों के समाचार आपको इस के साथ सलंग्न कर रही हूँ I कमिश्नर पुलिस ने कल कहा था कि इसे बदल रहे हैं, लेकिन वह अभी तक उसी थाने में कार्यरत्त है I जिस सरवन सिंह ने मृतक गुरनाम सिंह को पीटा, उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है I जितना जल्दी हो सके संदीप कौर को जैसा दंड दिया गया था वैसा दंड सरवन सिंह को भी दिया जाए ।
मृतक गुरनाम सिंह का परिवार लक्ष्मीकांता  चावला से मिला
मृतक गुरनाम  सिंह का परिवार आज लक्ष्मीकांता चावला से मिला । मृतक के भाई व बेटे ने कहां कि  उनको पूरा पूरा इंसाफ मिलना चाहिए।

About amritsar news

Check Also

कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ड्रग्स के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान चलाया औचक तलाशी अभियान:विशेष डीजीपी ने अभियान की समीक्षा की

जांच करते हुए डीजीपी शशि प्रभा द्विवेदी, पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारी। अमृतसर, 25 अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *