अमृतसर,7 अक्तूबर (राजन): गुरुनगरी अमृतसर की जनता पिछले कई महीनों से चिकनगुनिया महामारी, गंदगी, गंदे पीने के पानी, टूटी सड़कों, सीवरेज आदि की भयंकर समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन पंजाब सरकार या जिला प्रशासन के पास जनता की इन समस्याओं के हल के लिए समय ही नहीं है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही जनता के हक की आवाज सरकार एवं प्रशासन के कानों तक पहुँचाने के लिए तत्पर रही है और पंजाब सरकार व् जिला प्रशासन के विरुद्ध धरने-प्रदर्शनों कर जनता की आवाज उनके कानों तक पहुंचती रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने एक बार फिर से जनता की उपरोक्त समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन व पंजाब सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने का निर्णय किया है।भाजपा जिला महासचिव सलिल कपूर ने इस संबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गुरुनगरी अमृतसर की जनता के मुख्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता व् कार्यकर्त्ता सोमवार सुबह 10:30 बजे नगम कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने शहर की जनता सहित सभी संगठनों व एनजीओज से इस रोष-प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें
https://twitter.com/AgencyRajan