अमृतसर,8 अक्टूबर (राजन): गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों का इस वक्त बुरा हाल है। सड़कों को बनवाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से नगर निगम को फंड नहीं आ रहा है। चाहे नगर निगम द्वारा बिना निगम को फंड आए लगभग 65 करोड रुपए की लागत से शहर की सड़कों और गलियों को बनवाने के वर्क आर्डर भी जारी कर दिए हुए हैं। 50 करोड़ रुपयो की लागत से सड़कों को बनवाने का वर्क आर्डर निगम ने लगभग 4 महीने ही पहले जारी कर दिया था।फंड ना आने के कारण सड़कों का निर्माण कार्य रुका हुआ है। नगर निगम का सड़कों, बाजारों और गलियों को बनवाने का 21.96 करोड़ रुपयो का ई टेंडर पहले ही सवालों के घेरे में रहा है। इस ई-टेंडर की टेक्निकल इवेलुएशन में नगर निगम की टेंडर कमेटी ने 2 बड़ी पार्टियों को डिसक्वालीफाई कर दिया था। डिसक्वालीफाई करने पर पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग को इसकी शिकायत की गई। क्योंकि दो पार्टियों को डिसक्वालीफाई करने के उपरांत फाइनेंसियल बिड में शेष रहती दो पार्टियों की सेविंग मात्र .45 प्रतिशत और .51 प्रतिशत ही आई है।लोकल बॉडी विभाग अपने स्तर पर इसकी जांच भी की गई। लोकल बॉडी विभाग द्वारा नगर निगम को लिखकर भेजा गया है कि इस ई टेंडर की सेविंग की नेगोशिएशन करवाई जाए। अगर नेगोशिएशन के दौरान फर्स्ट पार्टी द्वारा सेविंग बढ़ाई जाती है, तो नगर निगम इस पर अपना फैसला दे।अगर नगर निगम नेगोशिएशन से सेटिस्फाई नहीं होता तो टेंडर को रद्द करके दोबारा लगाया जा सकता है। इस पर अंतिम निर्णय नगर निगम कमिश्नर द्वारा लिया जाना है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें