
अमृतसर,9 अक्टूबर (राजन):‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ के अंतर्गत जिला अमृतसर की अलग-अलग नगर पंचायतों की ओर से आए मिट्टी के कलश नगर निगम ने रिसीव किए।नगर पंचायत अजनाला, रमदास, बाबा बकाला, जंडियाला,मजीठा,राजा सांसी और रईया के प्रतिनिधियों ने डिप्टी डायरेक्टर विभाग को कलश जारी किए थे। नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन, सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर शुभम व अन्य द्वारा कलश रिसीव किए गए। सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया नगर निगम द्वारा मिट्टी के कलश रिसीव करके सेफ्टी तौर पर रख लिए गए हैं। आने वाले दिनों में इन कलश को दिल्ली में भेज दिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें