Breaking News

वाल्मीकि समाज से पंजाब के तीन कैबिनेट मंत्री करेंगे मुलाकात, फिलहाल धरना स्थगित

डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल वाल्मीकि समाज के नेताओं सेबातचीत करते हुए।

अमृतसर, 10 अक्टूबर (राजन):धूना साहब ट्रस्टऔर सफाई मजदूर फेडरेशन दोबारा अपनी मांगों को लेकर सोमवार से शुरू किया गया धरना प्रदर्शन आज स्थगित कर दिया गया है। उनकी मांग है कि शासन प्रशासन द्वारा श्राइन बोर्ड में विधायक और नेताओं को शामिल किया गया है, इनमे बिरादरी का कोई मेंबर नहीं हैं।सफाई मुलाजिमों के लिए रोस्टर सिस्टम लागू करना कतई बर्दाश्त नहीं और अन्य मांग बारे इनका कहना है कि पहले सफाई सेवक दलित और वाल्मीकि भाईचारे के होते थे लेकिन सरकारें अब दूसरी श्रेणी के लोगों को इसका लाभ देने लगी हुई हैं।

रोष प्रदर्शन करते हुए सफाई मजदूर फेडरेशन के नेता और कार्यकर्ता।

जिसकी मांग को लेकर धूना साहिब के गद्दीनशीन महंत मलकीत नाथ, संत राकेश नाथ, संत पंकज नाथ, संत मग्घर नाथ, नछत्तर नाथ गिल, धूना साहिब ट्रस्ट के चेयरमैन ओम प्रकाश गब्बर, सफाई मजदूर फेडरेशन के प्रधान विनोद बिट्टा, महासचिव सुरिंदर टोना, दीपक गिल और अन्य नेताओं  की अगुवाई में सोमवार से भंडारी पुल पर धरने दिया गया।

डीसीपी भंडाल वाल्मीकि समाज से मिले

आज डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह भंडाल भंडारी पुल पर आकर वाल्मीकि समाज से मिले।परमिंदर सिंह भंडाल ने वाल्मीकि समाज के नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी मांगों को लेकर पंजाब के कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह, हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा की ड्यूटी लगाई है। वाल्मीकि समाज के नेताओं और सफाई मजदूर फेडरेशन के नेता से तीनों कैबिनेट मंत्री 16 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे पंजाब भवन चंडीगढ़ में  मुलाकात करेंगे। वाल्मीकि समाज और सफाई मजदूर फेडरेशन की मांगों का मुलाकात दौरान हल निकाला जाएगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद 28 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि तीर्थ में आकर वाल्मीकि समाज के हक में घोषणा करेंगे। जिस पर वाल्मीकि समाज और सफाई मजदूर फेडरेशन ने धरना स्थगित कर दिया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

रेड क्रॉस अमृतसर ने बेसहारा महिलाओं के लिए शुरू किया साझा घर:पवनीत सिंह और मनीष अरोड़ा के सहयोग से साकार हुआ सपना

रेडक्रॉस की बैठक को संबोधित करते डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी।  अमृतसर, 4 जुलाई(राजन):जरूरतमंदों की मदद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *