
अमृतसर,10 अक्टूबर : सिख मर्यादा में अल्कोहल का सेवन वर्जित श्री अकाल तख्त साहिब से सिख संगत के लिए नया आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के अनुसार अब श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में परफ्यूम का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इससे पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश के समय पालकी साहिब पर परफ्यूम छिड़का जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हुआ करेगा। मिली जानकारी के अनुसार सिख विद्वानों ने ऐसा करने की मांग रखी थी। दरअसल, परफ्यूम का बेस अल्कोहल होता है। परफ्यूम में कई हानिकारक केमिकल भी होता हैं। सिख मर्यादा में अल्कोहल के सेवन को गलत कहा गया है। जिसके चलते अब फैसला लिया गया है कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हाजिरी में परफ्यूम का प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा।
परफ्यूम ने ली थी इत्र की जगह
सिख विद्वानों के मुताबिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर पहले
किसी भी प्रकार के इत्र या परफ्यूम का प्रयोग नहीं होता था। जहां भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया जाता था, वहां अगरबत्ती जला दी जाती थी, ताकि संगत को अच्छी सुगंध मिलती रहे। लेकिन कुछ साल पहले गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास इत्र का प्रयोग किया जाने लगा। ये इत्र गुलाबों या अन्य फूलों से आयुर्वेदिक विधि द्वारा तैयार किया जाता था, लेकिन बीते कुछ समय से बाजारों में मिलने वाले महंगे परफ्यूम का प्रयोग किया जाने लगा। लेकिन किसी ने ये ध्यान नहीं दिया कि इसमें अल्कोहल व हानिकारक केमिकल भी हैं। सिख विद्वानों ने जब इस पर ध्यान केंद्रित किया तो इस प्रथा को अब रोक दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News