Breaking News

पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब में नशे के हालातों पर चिंता व्यक्त की

अमृतसर,12 अक्टूबर(राजन):पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अपने सीमावर्ती गांवों के दौरे के दौरान आज शाम अमृतसर पहुंचे हैं। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बीते कल फिरोजपुर व फाजिल्का के गांवों का दौरा किया। राज्यपाल ने अमृतसर पहुंचने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंजाब में नशे के हालातों पर चिंता व्यक्त कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने एसएसपी गुरमीत चाहल व बुलाए गए विधानसभा सत्र पर भी प्रतिक्रिया दी है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा- नशे से पंजाब के हालात बुरे हो चुके हैं। उन्होंने डीजीपी गौरव यादव को कहा कि पंजाब में पुलिस थानों को मजबूत करने की सबसे अधिक जरूरत है। उन्होंने आदेश दिया कि पंजाब के हर जिले और गांव में सुरक्षा समितियों का गठन किया जाना चाहिए। राज्यपाल पुरोहित ने कहा कि वह भी गांव से ही हैं। गांव में हर किसी को पता होता है कि कौन क्या-क्या कर रहा है। ऐसे में नशे की रोकथाम के लिए हर गांव में सुरक्षा समितियों का गठन किया जाना जरूरी हो गया है। उन्होंने पुलिस को सुझाव दिया कि वे किसी भी तरह के दबाव में काम ना करें । तभी नशे को खत्म किया जा सकता है। गवर्नर पुरोहित ने कहा कि यह उनकी अमृतसर में 5वीं विजिट है। पंजाब को समझने के लिए ही मैं अपने दफ्तर से निकला हूं। अमृतसर दौरे से साफ हुआ कि दुश्मन पाकिस्तान हर चाल चलने के लिए तैयार बैठा है, क्योंकि वे डॉयरेक्ट वार नहीं कर सकता। इसलिए ड्रग्स और हथियार भेज कर हमला कर रहा है ।

ड्रग्स की क्वांटिटी में 50 प्रतिशत का इजाफा

गवर्नर पुरोहित ने साफ किया कि सारी एजेंसिस का कोऑर्डिनेट जरूरी है। इसमें सारे पॉइंट्स डिसकस हो जाते हैं। ड्रग्स की क्वांटिटी में 50% की बढ़ौतरी हो चुकी है। सुरक्षा समितियों बन चुकी हैं। ड्रग्स को रोकने के लिए गांव- गांव से जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।

एसएसपी गुरमीत चाहल के तबादले पर भी बोले गवर्नर

गवर्नर पुरोहित ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए महिलाएं आंदोलन पर उतर आई हैं। चारों तरफ से नशा
आ रहा है। जम्मू से भी नशा आया था जो पंजाब पुलिस ने पकड़ा है। तरनतारन के एसएसपी गुरमीत चौहान को क्यों बदला गया उन्होंने मुख्यमंत्री  भगवंत मान से इस बारे में पुछा है। विधान सभा सैशन भी उनसे पूछ कर नहीं बुलाया गया है।

कोई कानून से ऊपर नहीं है

गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं होता है। उनका काम ये देखना है कि सरकार पारदर्शिता से काम करे और वे अपना काम कर रहे हैं ।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पिछले 11 वर्षों में NDA की सरकार के कार्यकाल में देश में हुआ अभूतपूर्व विकास: सिरसा

मनजिंदर सिंह सिरसा ने मोदी सरकार की 11 वर्षों की बताई उपलब्धियां अमृतसर, 12 जून(राजन): दिल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *