केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी नहीं रहने दी जाएगी: विधायक डॉ गुप्ता

अमृतसर,14 अक्टूबर (राजन): विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों को बनवाने के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जिसकी शुरुआत आज रामबाग चौक से की गई। विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की टूटी सड़कों को बड़े पैमाने पर तेजी से बनवाया जा रहा है। केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी सड़क टूटी नहीं रहने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि लगभग 4 करोड़ रुपयो की लागत से बनने जा रही सड़कों का कार्य लगातार जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि विशेष कर वाॉल्ड सिटी के भीतर सभी लिंक सड़कों को बनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बढ़िया बनवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ रुपये की लागत से कटड़ा जयमल सिंह से पहले आर.एस. टावर, करमो ड्योढ़ी और आसपास के बाजारों की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने संबंधित ठेकेदार को तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने तथा कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।विधायक डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के 4 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार करवा लिए गए हैं और उनकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम लोगों की सरकार है और आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इस अवसर पर मैडम मधु, मैडम बबीता, दीपक बागा, दीपक चड्ढा, सुदेश कुमार, सुरजीत कुमार के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।
कैरों मार्केट मल्टीस्टोरी ऑटोमैटिक आधुनिक कार पार्किंग के चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कैरों मार्केट मल्टीस्टोरी ऑटोमैटिक आधुनिक कार पार्किंग के चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि 53 करोड रुपयों की लागत से इस पार्किंग स्टैंड का निर्माण कार्य चल रहा है।इस पार्किंग स्टैंड में 325 कारों, 70 दोपहिया वाहन की कैपेसिटी वाली 5 स्टोरी (1 बेसमेंट और 4 फ्लोर ) वाली कार पार्किंग बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग का सबसे ज्यादा फायदा कटड़ा जैमल सिंह के आसपास के बाजार, कटरा बगियां, रामबाग, हाल बाजार के दुकानदारों और घरों में रहने वालों को भी मिलेगा ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें