Breaking News

जीएनडीएच में बच्चे की मौत होने पर हुए विवाद में डॉक्टरों का धरना जारी

अमृतसर,14 अक्टूबर (राजन):नानक देव अस्पताल  में बच्चे की मौत होने पर हुए विवाद में डॉक्टरों का धरना जारी है, जिसमें डॉक्टर बच्चे के स्वजनों पर कार्रवाई करवाने पर अड़े हुए हैं। जबकि शुक्रवार को बच्चे की हुई मौत पर स्वजनों ने मजीठा रोड पुलिस थाने के बाहर सड़क जाम करके डाक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। जबकि दूसरी तरफ डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में बच्चे की मौत पर स्वजनों ने डॉक्टर से लड़ाई झगड़ा किया है।

डॉक्‍टरों ने शुक्रवार से ही लगा रखा मोर्चा

अब मामले में अगली कार्रवाई को लेकर डॉक्टरों ने शुक्रवार से ही मोर्चा लगा रखा है। भले ही पहले दिन इमरजेंसी साहित सभी सेवाएं सुचारू रूप से चल रही थी। मगर आज दूसरे दिन डाक्टरों ने इमरजेंसी में सेवाएं जारी रखते हुए आउटडोर पेशेंट (ओपीडी) का काम ठप कर रखा है, जिसमें ओपीडी स्लिप के लिए काउंटर बंद है।जबकि दूसरी तरफ सीनियर डाक्टर पुरानी ओपीडी स्लिप के हिसाब से मरीज चेक कर रहे हैं और आज आने वाले नए मरीजों को ओपीडी स्लिप बनवाने में दिक्कत हो रही है।

प्रशासन को मरीजों की सुविधा देखते हुए मामला सुलझाना चाहिए

ओपीडी में आने वाले नए मरीजों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा देखते हुए मामला सुलझाना चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आरडीए के प्रधान डा. अर्शमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार बाद दोपहर बारह बजे के करीब उनकी जीएनडीएच के मेडिकल सुपरीटेंडेंट (एमएस) डा. करमजीत सिंह के संग बात हुई, जिसमें उन्होंने राज्य के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह के नाम पर मांगों संबंधी एक ज्ञापन मांगा है, ताकि सुरक्षा के विषय में उनकी मांग पर विचार चर्चा हो सके।

हड़ताल रहेगी जारी

जबकि जुलाई महीने से लेकर अक्टूबर महीने तक वे तीन चार बार अपनी मांगों के विषय में ज्ञापन दे चुके हैं, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि डाक्टरों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षाकर्मियों की जरूरत को मध्य नजर रखते हुए तैनाती के साथ ही साथ हाल ही में डा. धानुश सुंदरम के साथ हुई घटना से संबंधित आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होती है। तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी और पुलिस भी उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें

https://twitter.com/AgencyRajan

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *